शुक्रवार, 23 जनवरी 2009

ऍफ़ एम् (भाग छः )

जन्म दिन


एक सौ दो दशमलव दो मेगा हर्ट्ज़ आकाशवाणी के छिदवाडा केन्द्र में तृष्णा के इंटरव्यू का दिन तय हो गया । इधर स्कूल में छब्बीस जनवरी के जलसे के तैयारी भी अपने चरम पर थी । साइंस टीचर ने एक तरह से बारहवी क्लास के स्टुडेंट को अपनी तरफ से छुट्टी दे दी । तृष्णा स्कूल से जल्दी घर चला जाता था । स्कूल में ढेर सारे इवेंट हो रहे थे । कभी स्पोर्ट्स तो कभी वाद विवाद ,प्रश्न मंच ...आदि आदि । वैसे साइंस टीचर्स ने छुट्टी इस लिहाज़ से दी थी की स्टूडेंट्स इस समय का उपयोग घर में अपने प्रेक्टिकल प्रोजेक्ट बनने के लिए करे .... तृष्णा के दिलो दिमाग पर कुछ और ही प्रोजेक्ट चल रहा था । सात सवाल के तिलस्म को तोड़ लेने के बाद वो दिल की पहेली को सुलझना चाहता था । वो और अंजुम करीब आ रहे थे । स्कूल से दोनों जल्दी साथ में घर के लिए निकल जाते थे । दोपहर के वक्त उमरा नदी के सुनसान से पुल पर ...अंजुम और तृष्णा दुनिया ओ दारी से तन्हा गुजरते थे । तृष्णा दिल ही दिल में अंजुम को कक्षा आठ से ही चाहने लगा था ..लेकिन अपने प्यार के इज़हार से वो हमेशा डरता था ।
रेडियो में बजने वाले रोमांटिक गीत उसके ज़ज्बातों के तूफ़ान को हवा देते थे । और फिल्मो के शौक ने तो जैसे उसके जीवन में एक अलग रंग भर दिया था । आशिकी ,सड़क, मैंने प्यार किया दिल है की मानता नही ....जैसी फिल्में वो कई बार देख चुका था । प्यार के इज़हार का कोई सूत्र उसे मालूम नही था । अंजुम का जन्म दिन २४ जनवरी को आता है .... उसे लगा अपनी वफ़ा के इज़हार के लिए यही दिन सबसे अच्छा होगा । उसकी रातो की नींदे उड़ रही थी । फ़िर इस मामले में गाँव के अपने कुछ बेहद करीबी दोस्तों से उसने इस बारे में बात की ।
सलाहे ढेर सी आई ..लेकिन उसे सागर की सलाह ही ठीक लगी । सागर ने कहा जन्म दिन का एक खूबसूरत सा कार्ड और एक इजहारे वफ़ा का ख़त दोनों साथ में दे दो ..फ़िर देखते है क्या होता है । कल तुम इंटरव्यू रिकॉर्ड करवाने छिंदवाडा जा ही रहे हो । वहीं शहर की दुकान से एक अच्छा सा कार्ड ले लेना । अगले दिन तृष्णा ने गोल गंज में गुप्ता की ग्रीटिंग कार्ड की दुकान से एक कार्ड लिया ..महकते फूलो की खुशबू वाला कार्ड ...कार्ड पर दो दिल एक होके धडक रहे थे । तृष्णा का दिल भी कार्ड के साथ साथ धड़कने लगा ...(जारी है )

सोमवार, 19 जनवरी 2009

ऍफ़ एम (भाग पाँच )

तृष्णा रुआंसा हो गया ...ऐसा उसकी साथ पहली दफा हुआ था । वो अपना फेवरेट प्रोग्राम नही सुन पाया । उसका मन एक बार तो किया कि रेडियो उमरा नदी में फेंक दे । फ़िर उसे ख्याल आया ... कितने चाव से उसने ये रेडियो काली रात के मेले से खरीदा था । और फ़िर एक सौ दो दशमलव दो मेगा हर्ट्ज़ आकशवाणी का यह छिंदवाडा केन्द्र वो तो उसकी जान था । भला कोई जिस्म से रूह को जुदा करता है । भावनाओं के ऐसे ही सैलाब को लिए ...तृष्णा रेडियो सुधरवाने उमरानाला आ गया ।
शाम हो चुकी थी ...वो सतीश इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर आ गया । उमरानाला बाज़ार चौक में सतीश की सबसे पुरानी दुकान थी । एल पी के भौपू से लेकर टीवी तक ...सतीश की दुकान ने लंबा सफर तय किया था । वो इलाके का सबसे भरोसेमंद कारीगर था । इलेक्ट्रोनिक्स का कोई भी सामान वो मिनटों में सुधर सकता था .... कुछ नही हुआ है सिर्फ़ साल्डर निकल गया है ..अभी कन्नी गर्म करके जोड़ देता हूँ । सतीश ने रेडियो दुरुस्त कर दिया । एक सौ दो दशमलव दो मेगा हर्ट्ज़ आप सुन रहे हैं आकाशवाणी का छिंदवाडा केन्द्र शाम के आठ बज चुके हैं ..अब भोपाल केन्द्र से प्रादेशिक समाचार प्रसारित होंगे
नमस्कार... यह आकाश वाणी का भोपाल का केन्द्र है ..अब प्रेम परिहार से सुनिए प्रादेशिक समाचार ...
राज्य की ताज़ा तरीन ख़बरों को सुनने के बाद तृष्णा ...रेडियो लेकर घर आ गया । घर पर उसने रेडियो चालू कर दिया था । चौपाल कार्यक्रम शुरू हो चुका था । तृष्णा खाना खाकर पढने के लिए बैठ गया । उसके जेहन में सात सवाल का इस बार का विजेता कौन था ? सवाल घूमने लगा । और इस हफ्ते के सात सवाल क्या हैं ? मुझे तो मालूम भी नही .... सुखदेव से मिल लेता तो अच्छा होता ...शायद उसे इस हफ्ते का विजेता मालूम हो ..और इस हफ्ते के सवाल भी । शाम को उमरानाला गया था ..अच्छा होता यदि मीतू से मिल लेता किसी ने तो सुना होता ।
तृष्णा ये सब सोच ही रहा था कि तभी उसके घर बडबडाते हुए अंजुम आई । तुम भी अजीब हो तीन बार घर आके जा चुकी हूँ । तुम कहाँ थे ? मिठाई खिलाओ । मिठाई किस बात की ....तृष्णा को हैरत हुई । अच्छा जैसे कुछ पता ही नही । तृष्णा की आंख से आंसू निकल पड़े । अरे ! क्या हुआ ? सब ठीक तो है न । तृष्णा ने उसे शाम का पूरा घटना चक्र बताता उससे पहले अंजुम ने बताया तुम भी हद करते हो "सात सवाल के विजेता बन गए हो ...मुंह मीठा नही करवाओगेsss
तृष्णा को अपने कानो पर भरोसा नही हो रहा था । अंजुम को उसने बताया कि आज शाम वो पूरा प्रोग्राम सुन नही पाया । अंजुम ने लम्बी साँस लेते हुए कहा तो ये माज़रा था ...फ़िर रेडियो के अंदाज़ में अंजुम ने उसे पूरा प्रोग्राम अपनी तरह से सुनाया ...लंबा बिगुल बजा ..पों पों पों
तृष्णा को हसी आने लगी । कमरे में रेडियो बज रहा था " एक प्यार का नगमा है .... इस गीत की फरमाइश की है छिदवाडा खजरी से अनिल मुकेश शशि सौरभ सत्य प्रकाश , और साथियों ने अमरवाडा से चंदन ,गोलू , नेहा , और पिकी ने ... उमरानाला से मोहित ,संजय, आशीष , विष्णु , रीतेश आकाश निखिल .... तन्सरा से इस गीत की फरमाइश .....की है तृष्णा अंजुम और उनके ढेर सारे साथियों ने .....एक बार फ़िर अंजुम और तृष्णा ज़ोर से हसे ।
ज़िन्दगी तेरी मेरी कहानी है sss अरे तुम युगबोध प्रकाशन की किताब तो दे दो । कल केमिस्ट्री के भी प्रेक्टिकल शुरू होंगे ... और हाँ कल दस बजे ज़ल्दी स्कूल जाना है .......
एक सौ दो दशमलव दो मेगा हर्ट्ज़ आप सुन रहे हैं आकाशवाणी का छिंदवाडा केन्द्र रात्रि के बारह बज चुके हैं . हमारी यह सभा अब यहीं समाप्त होती है . अगली सभा में कल प्रातः छः बजे आप से मुलाकात होगी . ...तब तक शुभ रात्रि ...जय हिंद

मंगलवार, 13 जनवरी 2009

ऍफ़ एम् (भाग चार )

" मोहित बारबर "

सारा
दिन धूप की आँख मिचोली चलती रही । मन ही मन तृष्णा भी अंजुम के साथ एक तरफा प्रेमी की तरह आँख मिचोली करता रहा । फिजिक्स के प्रेक्टिकल नही हो पाए हिन्दी की क्लास के बाद तृष्णा स्कूल से बाहर गया स्कूल के पास मोहित नाई की दुकान पर बैठकर उसने कुछ देर अख़बार पढ़ा अपनी डायरी में उसने कुछ नोट्स लिखे अख़बार से खास जानकारियां अपनी डायरी में लिखना तृष्णा का शौक था फ़िर कुछ देर शीशे में अपने बाल निहार कर केश सज्जा कर वो घर की तरफ बढ़ गया

स्कूल के ठीक सामने अनिल कपूर ,संजय दत्त शाहरुख़ खान आमिर खान और सलमान खान के पोस्टर और बड़े बड़े हर्फो में लिखी "न्यू मोहित हेयर सलून " की दुकान ....उमरानाला स्कूल के लड़कों का मनपसंद अड्डा थी । स्कूल के लड़कों का झुंड का झुंड मोहित के सलून में जमघट लगाये रहता था । मोहित नाई की दुकान की दीवारे दिव्या भारती ,माधुरी, रवीना टंडन,नग्मा और कई फिल्मी तारिकाओं के पोस्टर से अटी पडी थी । साथ ही कुछ हेयर स्टाइल को दिखाते कुछ पोस्टर भी लगे थे । मोहित की दुकान में स्कूल के लड़कों को फैशन के नए नए गुर मिलते थे । मोहित नाई ख़ुद भी बहुत फेशनेबुल था . तरह तरह के हेयर स्टाइल वो ख़ुद भी आजमाता था . गाँव में संजू बाबा की तरह लंबे बालों का फैशन उसी ने शुरू किया था .कुछ आशिक मिजाज़ लड़कों के लिए नैन मटक्के के लिहाज़ से मोहित की दुकान आदर्श जगह थी . जाम रोड ,एम् पी ई बी रोड ,बस स्टेंड हिवरा रोड से आने जाने वाली लड़कियों का नज़ारा इस दुकान से बखूबी हो जाता था . मोहित को भी स्कूल की लड़कियों के चर्चे सुनाने में मज़ा आता ...लेकिन तृष्णा से मोहित की दोस्ती कुछ बौद्धिक तरह की थी ...मोहित भी एक सौ दो दशमलव दो मेगा हर्ट्ज़ छिदवाडा ऍफ़ एम् का दीवाना था ...तृष्णा उसकी दुकान में अख़बार पढने रोज़ नियम से जाता था . कभी कभार वो मोहित के नाम से भी फिल्मी गानों की फरमाइश भेज देता था ...मोहित खुश होकर उसे चाय भी पिला देता ...

सात सवाल कार्यक्रम शुरू होने में अभी पूरे एक घंटे का वक्त बाक़ी था अपनी साइकल पर तृष्णा मस्ती में घर जा रहा था रास्ते में उसे अंजुम भी मिल गई अंजुम ने उससे पुछा तुम प्रेक्टिकल किस किताब से लिख रहे हो तृष्णा ने उससे कहा युगबोध प्रकाशन की किताब मेरे पास है तुम फ़िक्र मत करना मुझसे किताब ले लेना रास्ते में स्कूल की बातें हुई अंजुम ने उसे बताया आजकल पढ़ाई नही हो प् रही है परीक्षा सिर पर है मुझे कुछ भी नही सूझ रहा है प्रेक्टिकल खत्म हो जाए तो कुछ दिन घर पर ही में पढ़ाई कर लूँ तृष्णा ने कहा मैं भी ऐसा ही सोचता हूँ लेकिन कर भी क्या सकते हैं

आजकल
स्कूल में काफी समय जाया हो जाता है तृष्णा ने उसको कहा आज सात सवाल ज़रूर सुनना अंजुम ने कहा हाँ ....घर पर यदि वक्त मिला तो ज़रूर सुनूंगी .... धीरे धीरे दोनों तन्सरा के टेक पर गए तृष्णा ने चलते चलते मन ही मन " दीवाने शाह बाबा की दरगाह " पर प्रणाम किया ...और मन ही मन कामना की बाबा आज मेरा नाम विजेता के रूप में जाए तृष्णा घर गया ... किताबों को टेबल पर रख कर ...तृष्णा ने पहले बाड़े में जाकर गाय को चारा पानी दे दिया। अभी से चारा पानी क्यों कर रहा है अंदर से आवाज़ आई । तृष्णा सात सवाल प्रोग्राम इत्मिनान से सुनना चाह रहा था । इस प्रोग्राम को सुनते हुए किसी भी तरह का विघ्न उसे गवारा नही था । गाय को चारा पानी देने के बाद ...घर के अन्दर आके .. तृष्णा ने रेडियो चालू कर दिया ..खर खर्र खर... रेडियो में कुछ खरखराहट हो रही थी तृष्णा ने रेडियो के एंटीना से एक लंबा तार बाँध दिया ..आवाज़ कुछ देर के लिए साफ़ हो गई .... लेकिन फ़िर खर खर ....पाँच बज चुके थे ....तृष्णा रेडियो के साथ ज्यादा छेड़ छाड़ करने के मूड में नही था ...लेकिन एंटीना का लम्बा तार हवा के झोंको के साथ रेडियो की आवाज़ को बेसुरा कर रहा था ... ये आकाशवाणी का छिंदवाडा केन्द्र .....खर्र खर ..तृष्णा ने रेडियो भर्र एक बार ज़ोर के ठोंका ... आज सात सवाल कार्यक्रम .... खर खर्र ...भर्र भररर ....

तभी
बिजली गुल हो गई ..हे भगवान ये क्या हो रहा है ....तृष्णा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को गाली दी इसके राज में बिजली भी नही मिलती sss सात सवाल प्रोग्राम शुरू हुए बीस मिनिट हो चुके थे ... बिजली नही आई .... तृष्णा ने रेडियो चालू करने के लिए सेल निकाले ... रेडियो में सेल डालते ही गाना रुक जाना नही तू कभी हार के sss काटों पर चल के मिलेंगे साये बहार के SSS बज रहा था .... दोस्तों इस प्यारे से गीत के बाद ... खर्र खर ...(जारी है )