गुरुवार, 11 सितंबर 2008

सिल्लेवानी वेली और करण


(उमरानाला के पास सतपुडा पर्वत माला की सिल्लेवानी की वेली है .सिल्लेवानी का जंगल पत्थरों पर कुदरत का बेहतरीन शाहकार है आज मेरे मित्र और बड़े भाई करमबीर पवार के पुत्र करण का जन्म दिन है .करण के जन्म दिन पर सिल्लेवानी के जंगल की सैर आप सभी के लिए .करण को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं . HAPPY BIRTH DAY करण !! सिल्लेवानी की वेली की सैर तुम्हारे लिए अमिताभ)


करण के जन्म दिन पे चलो घूमे सिल्लेवानी वेली

सबसे अलग है सबसे अनोखी पर्वत की ये बेल

चुलबुली सी अलबेली है सिल्लेवानी वेली

सतपुडा के पहाडों की ये छोटी सी रानी

मनमौजी है इसकी नदिया

उंची चोटी से गिरगिर जाए

आज करण का जन्म दिन

हम सब यहीं मनाये

सागौन के इस जंगल में आज कर ले मंगल

चिडियों और शेर का देखे यहाँ दंगल

कितना कुछ है इस जंगल में

बारिश जम कर होती है

रात के सन्नाटे में नदिया

यहाँ पे नही सोती है

मिट्ठू की मीठी मीठी तान सुनाई देती है

सिल्लेवानी के जंगल में तो

शेर खान की ही चलती है

भालू भला सा लगता है

सूरज का घर भी यहाँ पे आस पास में लगता है

बादल जैसे ख़ुद चाहे हम छू ले उनको पास में जाके

कभी सितारे यहाँ पे जुगनू बनके उड़ते है

कितने रूप यहाँ पर इस छोटी रानी के दिखते है

पत्थर पे जंगल देखो कैसे ऊगा

सतपुडा की इस घाटी का रूप नया हमको दिखा

एडवेंचर करो मन माफिक

सब कुछ यहाँ मिलेगा

सिल्लेवानी के जंगल में मीठा मीठा बेर मिलेगा

कितने सारे फूल खिले है करण को कहने

HAPPY BIRTH DAY TO YOU!!!

जंगल कहिन हर बच्चे से

I LOVE YOU !!


(करण को जन्म दिन पर ढेर सारी बधाई -तनु ,परी जय हर्षवर्धन और ढेर सारे बच्चे )

अमित के सागर चाचू ने भी करन तुम्हारे जन्म दिन पर कुछ कुछ लिखा है और कहा है जंगल से तुमको सुना दे सारा का सारा तो सागर चाचू की ओर से भी जन्म दिन की ढेर सारी बधाई और ये रचना जंगल से तू ख़ुद ही सुन लो न यार ढेर सारा प्यार ....

"अमित चाचू की रचना"

हैप्पी बर्थ डे टू यू 'करन'
विश यू थोड़ी मस्ती भी 'करन'
प्ले द गेम ऑफ़ मिनिक्लिप कम
गिव द माइंड टू योर स्टडी
'करन'


टुडे यू आर इनवाईटेड डिनर विद चाँद
यू विन हमेशा मेरी जान
सो वी थिंक
, व्हाट गिफ्ट बी फॉर यू 'करन'
बिकॉज यू आर इन सेल्फ अ बिग इनाम


सो, लेट्स ओनली सेलीब्रेट दिस डे
हैप्पी बर्थ डे
, हैप्पी बर्थ डे, मेनी मेनी हैप्पी बर्थ डे

(ढेर सारे प्यार के साथ सागर )

4 टिप्‍पणियां:

दीपक कुमार भानरे ने कहा…

अमिताभ जी अच्छा चित्रण किया है अपनी सतपुडा की इस सिल्लेवानी की वेळी का . और हाँ करण को उसके जन्मदिन की बहुत बधाई .

नीरज गोस्वामी ने कहा…

करण को जनम दिन की और आप को इस अद्भुत रचना लेखन की बधाई...अगली बार जंगल की फोटो भी लगईयेगा.
नीरज

संगीता पुरी ने कहा…

करण को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Udan Tashtari ने कहा…

करण को जन्मदिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!!

लेखन चरम पर है.