गुरुवार, 30 अक्तूबर 2008

वोटबटोरीलाल

आप सभी को दीपो के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें ।इन दिनों मैं उमरानाला में हूँ । आगामी विधानसभा चुनाव के रंग गाँव की गलियों और चौराहों में दिखाई देने लगे हैं । हमारे देश में चुनाव के वक्त नेताओं को जनता की याद आ ही जाती है । लेकिन मुझे वोट बटोरी लाल जी की याद आ रही है .... क्यों ?ख़ुद ही देख लीजिये ...

हर साल हमारे स्कूल मे छब्बीस जनवरी के जलसे का आयोजन होता है . इस जलसे मे कक्षा दो मे मैंने और मेरे मित्र आलोक ने एक नाटक का मंचन किया था . नाटक का नाम था " वोट बटोरी लाल " . वोट बटोरिलाल जी का किरदार मैंने प्ले किया था , और आलोक बना था "भीड़ जुगाड़ी लाल" . नाटक कुछ इस तरह था कि माननीय वोट बटोरीलाल जी प्रदेश के शिक्षा मंत्री है , एक स्कूल के उदघाटन के सिलसिले मे वो गाँव मे आते है . शिक्षा मंत्री होने के बावजूद वो अंगूठा छाप है . जनता के बीच उनको भाषण देना है . लेकिन जब उनकी नज़र भीड़ पर जाती है , तो वो ये देख कर हैरान हो जाते है कि उनके आगे केवल बच्चे ही बैठे है . बच्चो को वो एक लंबी स्पीच देते है , जिसमे वो शिक्षा पद्धति को सुधारने की बात करते है .बच्चो को वो भविष्य का वोटर कहते है , और बच्चो से अपील करते है कि बडे होने पर वो उनको ही वोट दे अपना सपोर्ट दे . बच्चो को खुश करने के लिए वो उनको परीक्षा से मुक्त कर देते है .साथ ही मंच पर ही घोषणा करते है कि ' आज के बाद पूरे प्रदेश मे कोई परीक्षा नही होगी , बच्चे बिना पढे ही पास हो जायेंगे . बच्चे ताली बजाते है , वोट बटोरीलाल की जयकार होती है . नाटक खत्म हो जाता है . उस साल वाकई ऐसा हुआ कि पांचवी तक के बच्चो को जनरल प्रमोशन मिल गया . हम बिना पढे ही पास हो गए . मुझे लगता है कि मंच पर की हुई बात का ही ये असर था . आज भी लगता है कि बच्चो को परीक्षा का भूत ही सबसे ज्यादा परेशान करता है . यदि संसद मे कोई बच्चा पहुंच जाये तो वो यकीनन सब बच्चो को बगैर परीक्षा के ही पास करवा देगा . बहरहाल उस साल मैंने अपना पहला वोट भी डाला , हुआ यूं कि एक बुजुर्ग को वोट डालने के लिए मैं लेकर मतदान केन्द्र तक गया था . वोट बटोरीलाल जी की चर्चा इसलिए भी ज़रूरी थी .

रविवार, 19 अक्तूबर 2008

हम सबका चाँद !

अमूमन हम सभी की कल्पनाओं में चाँद रहता है । चाँद हमें खुशियों में भी अच्छा लगता है और चाँद हमारी उदासी में हमें अपना दोस्त लगता है। जब तक हम सभी का वास्ता विज्ञान की कक्षाओं से नही होता है ..तब तक चाँद को लेकर हमारी मासूम और भोली कल्पनाओं में चाँद कभी किसी बुढिया का घर तो कभी परियों का देश भी लगता है । चाँद हमारा हमसफर है । चाँद हमारे साथ चलता है । चाँद किसी माशूका की तरह हमारी ज़मी के आस पास चक्कर लगाता है । सागर में उठने वाली मौजों (ज्वार भाटे ) के पीछे भी चाँद ही होता है । कभी चाँद पर ग्रहण लगता है कभी ज़मी और आफ़ताब (सूर्य) के बीच ये आ जाए तो सूर्यग्रहण हो जाता है ।
इसकी दीद (दीदार) से ईद होती है । इसकी बाट करवाचौथ के व्रत में माँ भी जोहती है । और कभी रूठे लाल को मनाने के लिए माँ थाली में चाँद का अक्स दिखा कर चाँद परोस देती है । दूर देश में बैठा प्रेमी अपनी दिलरुबा से कहता है छत पर चाँद को देखना गोया मैंने देखा तुमको तो कभी प्रेमी दिलरुबा को चाँद भी कह देता है ।
बचपन में उमरानाला में मैंने चाँद के घर को ढूढने की कोशिश की ।

चाँद
का घर कहाँ है चाँद रहता कहाँ है माँ ने बताया चाँद मेरा मामा है चंदामामा ..इसलिए मुझे कई दिनों तक चाँद का घर होशंगाबाद (मेरे मामा का शहर ) ही लगता रहा और चाँद ने भी इस बात के लिए कभी बुरा नही मानाजैसे जैसे पढ़ाई और पढ़ाई के दर्जे बढ़ते गए चाँद के बारे में इल्म भी बढ़ा । चाँद को देखने का नजरिया साईटिफिक हो गया । चाँद के रहस्यों से परदे उठते चाँद के बारे में जानना अच्छा लगता । चाँद पर ग्रेविटी में पृथ्वी की तुलना में एक बटे छह का फर्क होता है . यानि चाँद पर एक हाथी को आसानी से उठाया जा सकता है।

चाँद
पर दिन बेहद गर्म और रात बेहद सर्द होती है । ख्वाब में हाथी हथेली पर आ जाता था ।विज्ञान की पढ़ाई में रोचकता होती थी । उमरानाला में विज्ञान की इन कक्षाओं में पढ़ने वाले हमारे शिक्षक हमें बेहद रोचक ढंग से पढाते थे । स्कूल में विज्ञान मेले भी लगते थे । दरअसल ,विज्ञान की पढ़ाई एक तपस्या की भाति है । और वैज्ञानिक होना उससे भी बड़ी तपस्या है । सम्प्रति की पढ़ाई में युवाओं की रुची घटती जा रही है। बाज़ार और रुपयों की चमक करीअर के चुनाव में भी हावी है पिछले दिनों उमरानाला के हमारे शिक्षक श्री अरुण गुप्ता सर मुझे बताया इस साल ग्यारहवी में साइंस लेने वाले बच्चों की तादात बेहद कम है । जबकि एक समय में विज्ञान विषय लेने के लिए लम्बी कतारे लगती थी । ये वाकई बड़ा चिंताजनक है। आज छात्र कम मेहनत में या मेहनत किए बिना सबकुछ पाना चाहते हैं ।चाँद के बारे में जानना आज भी अच्छा लगता है क्योंकि आज भी चाँद बड़ा प्यारा और मासूम लगता है ।

बहरहाल ,चंद्रयान की कामयाबी के लिए मैं दिल से प्रार्थना करता हूँ क्योंकि मिशन मून के लिए हमारे वैज्ञानिकों ने एक लंबा सफर तय किया है तपस्या की है(तस्वीरे देखे )। चाँद के आगे मकाम अभी और भी हैं
कामयाबी का ये सिलसिला चलता रहे (आमीन ! आमीन !!अमीन )


***नेताओं के नाम के बजाय सड़कों चौराहों के नाम वैज्ञानिकों के नाम पर रखने चाहिए
केमिस्ट्री की हमारी टीचर श्रीमति अंजलि गुप्ता हमें अक्सर क्लास में कहती थी।


(**चन्द्रयान बाईस की अल सुबह प्रक्षेपित हो रहा हैये अवसर हर भारतीय के लिए गर्व का अवसर हैहमारे देश में जब अन्तरिक्ष अनुसन्धान की शुरुआत की थी उस समय समूचे विश्व में हमारी आलोचना की गईलेकिन हमारे वैज्ञानिकों ने इन सभी आलोचनाओं को ग़लत साबित करते हुए इस दिशा में हमेशा नए आयामों का सृजन किया है भारत के चाँद पर बढ़ते कदम .. मिशन मून के लिए सभी वैज्ञानिकों को उमरानाला पोस्ट की ओर से हार्दिक शुभकामनायें )

शनिवार, 11 अक्तूबर 2008

अमिताभ बच्चन, बचपन और उमरानाला

बात सर्दियों की हैरेलवे स्टेशन की दुर्गा उत्सव समिति बड़े धूम धाम से दुर्गा उत्सव का आयोजन करती थी । इस दौरान पूरे दस दिन गाँव में मेले जैसा माहौल होता था । रेलवे दुर्गा उत्सव समिति के इस आयोजन में मुख्य आकर्षण होती थी परदे वाली फिल्में ।
अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात इन्ही परदे वाले फिल्मों में हुई । फ़िल्म ज़ंजीर मैं उस वक्त स्कूल भी नही जाता था । बड़े परदे पर ज़ंजीर का या यूँ कहे तो अमिताभ का ऐसा आकर्षण हुआ कि मैं मेरे दोस्त अमिताभ के फैन बन गए । हालाँकि बचपन में ज़ंजीर फ़िल्म देख के मैं डर गया था .वैसे भी रात में रेलवे स्टेशन के बारे में मैंने कई मन गढ़ंत कहानियाँ सुन रखी थी । रेलवे स्टेशन के इमली के पेड़ पर भूत रहता है । परदे वाली फ़िल्म इसी इमली के पेड़ के नीचे दिखाई जाती थी । परदे के एक तरफ़ महिलाएं और एक तरफ पुरूष बैठेते थे । प्रोजेक्टर शुरू होता और माहौल में तालियों की गडगडाहट गूँज जाती थी ।
फ़िल्म ज़ंजीर में अमिताभ को एक खवाब से डर लगता है । एक सफ़ेद घोड़ा और डरा देने वाला पार्श्वसंगीत ...मेरे बचपन में भी सफ़ेद घोड़ा मुझे खवाब में डराता रहा ।
ऊपर से गाँव की सबसे भूतिया जगह पर फ़िल्म का मुजायरा ...
गाँव में टूरिंग टाकिज आती थी अमिताभ की फिल्में इनमे खास तौर पर दिखाई जाती थी । फ़िर विडियो का चलन बढ़ा अमिताभ इनकी भी शान बने । स्कूल की किताबों के कवर पर हम अमिताभ की तस्वीरों वाला चिकना रंगीन अखबार चढाते थे । बचपन में परदे का ये महानायक हमारे लिए सुपर हीरो था ।
कभी जय की तरह बनकर हम गब्बर का खात्मा करते तो कभी ऊँचे टीले से छलांग मारकर हम एक्शन करते । हमारे खेलों में अमिताभ होते । हमारी चर्चाओं में अमिताभ ही होते । उनकी तरह डायलाग बोलने की कोशिश भी करते ... अमूमन अमिताभ की एक फ़िल्म हम कई बार देखते । एक ही फ़िल्म को कई बार देखने के पीछे हमारे कई मकसद होते ..जैसे फ़िल्म की एक्शन को कॉपी करना ,फ़िर गानों को रटना फ़िर डायलाग को रटने के लिए ...आदि के लिए अमिताभ हमें मनोरजन के साथ साथ समाज की सुरक्षा की गारंटी भी लगते थे ..हमें महसूस होता महानायक के होते हुए अन्याय नही होगा । समाज का कोई भी दुश्मन जिंदा नही बचेगा .हमारा सुपर हीरो अमिताभ उनको सबक सिखायेगा । क्योंकि हमारा सुपर हीरो अमिताभ एक साथ कई लोगो से लड़ सकता है । परदे पर जब कभी अमिताभ को मार पड़ती हम रुआंसे हो जाते ..दुश्मनों को जब वो पीटते तो हम तालियाँ बजाते । परदे पर जब कहानी में ये सुपर हीरो मर जाता तो हम सचमुच में रोने लगते ।अमिताभ हमारे बचपन के अच्छे पलों का हिस्सा है । हमारे रियल सुपर हीरो उनकी ६६ वी सालगिरह पर मेरी और अनेको शुभकामनायें
HAPPY BIRTH DAY BIG B !!!

**अमिताभ लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती है..अभी अभी मुझे फ़ोन पर ये सूचना मित्र प्रभात पाण्डेय ने दी
परमपिता ईश्वर से प्रार्थना है हमारे सुपर हीरो अमिताभ जल्द स्वस्थ हों

प्यारे खुदा ,
इस प्रार्थना को सुनना
हमारे सुपर हीरो को जल्द
सेहतमंद करना ।
ये दुआ है हम सबकी इसे सुनना
आमीन! आमीन!! आमीन !!!

GET WELL SOON BIG बी!!

शनिवार, 4 अक्तूबर 2008

आसमानी आफत (समापन किस्त )

आजी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही थी कि रामदीन (आजा) इस उलझन से दूर हो जाए .रामदीन जब भी प्रलय की बात करता वो बात को पलट देती । रामदीन ने एक रात जल्दी दुकान बंद कर दी । वो घर के आँगन में बैठकर आसमान को देख रहा था .उधर रसोई में आजी उसके लिए खाना बना रही थी । रसोई से निकलता धुआं और खाना के बेहतरीन खुशबू पूरे माहौल में तैर रही थी । आसमान की तरफ़ देखते हुए आजा अपने अतीत को देखने लगा । तिनका तिनका जोड़ कर उसने अपनी ज़िन्दगी का ताना बाना बुना था । उसे अपने अच्छे और बुरे दोनों ही दिन एक एक करके याद आ रहे थे । मीरा और शीला की शादी के पल भी बेटियों को याद करते वो भावुक हो गया .उसकी आँख से टपकते आंसू आसमान ने ही देखे । फ़िर अचानक वो आसमान को देख खौफ खाने लगा ..आसमानी आफत इसी आसमान से ज़मीन पर आने वाली थी ..प्रलय में कुछ दिन बचे हैं दुनिया खात्मे की और बढ़ चुकी है । भगवान् क्या इसी दिन के लिए इस दुनिया को बनाया ? वो मन ही मन सवाल करने लगा । उसे अपनी मनपसंद आलू की खीर भी आज पसंद नही आई । उसे खाना कसैला लग रहा था । चाँद से पीली धूल उड़ने लगी आजा घर के बाहर फिर एक बार आया । काली बिल्ली की चमकती आँखे देख वो डर गया रात में उसे पीला चाँद और बिल्ली की काली आँख ही नज़र आ रही थी .वो तेज़ी से एक बार फिर बिल्ली की तरफ दौड़ा ...
अगली सुबह उसने आजी से कहा मैं ज़रूरी काम से छिंदवाडा जा रहा हूँ .तू दुकान जल्दी आ जाना मेरा खाना भी दुकान में ले आना । लगभग दस बजे के आस पास आजी दुकान आ गई । आजा मोहन बाबू के साथ छिंदवाडा चला गया .रास्ते भर दोनों के बीच में प्रलय की ही बातें होती रही । चार दिन बाद प्रलय होगा । छिंदवाडा कचहरी में उसने अपनी पूरी जायजाद अपनी बेटियों के नाम लिख दी । ये सोचकर प्रलय के बाद अगर बेटियाँ बच जायेगी तो उनका क्या होगा ? शाम को वो घर आ गया । रात नौ बजे की गाड़ी से उसने यवतमाल जायजाद के कागज़ भिजवा दिए । उसका एक दामाद महाराष्ट्र रोडवेज यवतमाल में ऑफिस क्लर्क था । उसने आजी को बताया मैंने अपनी पाई पाई बेटियों के नाम लिख दी है क्यों ठीक किया न ..आजी ने उसे कहा बेटियों के सिवा इस दुनिया में हमारा कौन है ।
इस रात उसे थोडी चैन की नींद आई । मुरारी पंडित को उसने दान में गाय भी दे दी .वो तेज़ी से अपनी जिम्मेदारियां पूरी करता जा रहा था । और प्रलय का दिन आ गया ...अखबार के बड़े बड़े हर्फ़ आज रात दुनिया खत्म हो जायेगी ! उसने शाम तक प्रलय की खूब बातें सुनी .बाज़ार चौक के मन्दिर में अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा था .भजन कीर्तन पूरे गाँव में जोरो से चल रहे थे । प्रलय को टालने की इंसानी कोशिशों पर उसे हसी सी आई । तन्हाई में वो सीता राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण जोर जोर से जपने लगा .उसे लगा वो अपना मानसिक संतुलन खो रहा है .वो घर आ गया उसने आनंद के साथ रात का खाना खाया आजी से मजाक भी की .दोनों खूब हसे । आधी रात को उसने आजी से कहा मेरे लिए चाय बना दे । आजी ने कहा सुबह पी लेना .वो जिद पर अड़ गया .आजी चाय बनाने के लिए उठी .चूल्हे की आग में आजा एक एक कर रुपये जलाने लगा आजी से कहा अब ये रूपये किसी काम के नही ...कुछ देर में दुनिया खत्म हो जायेगी आजी उसे रोक भी नही पा रही थी .दोनों ने चाय पी उसने राम को याद किया ।
सुबह का सूरज धीरे धीरे आने लगा । भजन कीर्तन अखंड रामायण का शोर थमने लगा । लोगो में उत्त्साह था रामजी ने दुनिया को बचा लिया .प्रलय नही आया । सुबह आजा की नींद खुली उसे विश्वास नही हुआ कि दुनिया में वो जिंदा है । उसने आजी को कहा प्रलय नही आई हम जिंदा है .जय घनश्याम जय राधेश्याम ... आजा की खुशी का कोई ठिकाना नही था .आजी ने भी कहा चलो प्रलय के बहाने ही सही तुमने बेटियों के नाम जायजाद लिख तो दी । मैं तो बोल बोल के थक गई ।
आजा दुकान में आ गए । उन्होंने पूरे दिन प्रसाद बाटा । अखबार को उन्होंने चूल्हे में जला दिया । अखबार की गाड़ी वाले से शाम को कह दिया मेरी दुकान में कल से अखबार का बण्डल मत डालना । सब झूठ लिखते हैं ..अखबार नही बकवास है ..। प्रलय तो प्रभु की माया है । प्रलय किसी अखबार वाले को बताकर दुनिया में नही आएगी .मोहन बाबू भी ज़ोर से हसे ..आजी भी हसी