जब गाँव से कोई शहर मे आता है, गाँव की मिटटी की खुशबू और, यादो की पोटली भी लाता है . उमरानाला पोस्ट यादों की गठरी मे से निकली कुछ बाते है .उमरानाला की लाल मिटटी की खुशबू है, जिसे मैं अखिल ब्रह्माण्ड मे कहीं भी कभी भी महसूस कर सकता हूं .
मंगलवार, 5 फ़रवरी 2008
सिल्लेवानी का सुपर स्टार /उमरानाला की बात (०९)
हमारे उमरानाला के पास है सिल्लेवानी गाँव . सतपुडा की मनोरम पर्वत श्रृखंला मे सिल्लेवानी घाटी की खूबसूरती देखते ही बनती है .उमरानाला से लगभग सात किलो मीटर की दूरी पर है सिल्लेवानी. छिन्दवाडा नागपुर स्टेट हाई वे पर सात किलोमीटर लंबी सिल्लेवानी वेली का सौन्दर्य शब्दों से वर्णित नही किया जा सकता है .सिल यानी पत्थर वानी याने वन .... पत्थर पर वन यानी सिल्लेवानी . ये आदिवासी बहुल इलाका है .यहाँ पर मुख्य रूप से गौंड जाति के आदिवासी रहते है .जंगलो के बीच इनके खेत होते है ,खेती बाड़ी के अलावा ये लोग मेहनत मजदूरी भी करते हैं . दिन भर के जी तोड़ परिश्रम के बाद इन लोगो के मनोरंजन का साधन है हिन्दी फ़िल्मे . इन गाँवो मे सबका पसंदीदा सुपर स्टार है मिथुन दा .मिथुन की फ़िल्मे इनको मनोरंजन के साथ साथ स्टाइल,अदाए ,संवाद सब कुछ देती है .मिथुन की फिल्मो का ज़बर्दस्त क्रेज़ है यहाँ पर .इस गाँव मे पहले जब स्कूल नही था ,उस वक़्त यहाँ के लड़के उमरानाला पढ़ने आते थे . मिडिल स्कूल मे मेरे साथ इस जगह के कुछ मित्र थे जिनमे बंशीलाल फेकू रामेश्वर अजायब राव आदि के नाम फ़िलहाल मुझे याद आ रहे हैं . मिथुन की तरह माथे पर रुमाल बांधना , बडे बडे बाल रखना जुल्फों को गोल कंघे से संवारना इस जगह के युवकों को खूब भाता है . दरअसल मिथुन को इस पूरे इलाके मे भगवान की तरह माना जाता है . मेरा मित्र फेंकू क्लास मे मिथुन की मिमक्री कर सबका मनोरंजन करता था . पहले जब गाँव मे विडियो का चलन था उस दौर मे शनिवार के बाज़ार मे मिथुन की फ़िल्मे हॉउस फूल जाती थी . दो रूपये की टिकट मे ये फिल्मो का भरपूर लुफ्त लेते थे .आज जब डी वी डी और सी डी चलन मे आ गए हैं तो ये लोग अब अपने घरो मे सी डी /डी वी डी पर मिथुन की फ़िल्मे देखते हैं . आज भी सिल्लेवानी के सुरम्य जंगलो मे कई घरो मे ,दुकानों मे ,पान चाय के ठेलो पर मिथुन की तस्वीरे आपको मिल जायेगी . प्रेम प्रतिज्ञा ,जीते है शान से , दलाल , डिस्को डांसर , गुलामी , प्यार झुकता नही ,तराना , बीस साल बाद , आदि फ़िल्मे आज भी सुपर हिट हैं . मिथुन के गाने चौपाल मे बजते है . मिथुन की तरह बोलते ये भोले भाले आपको मिल जायेंगे .सतपुडा की सिल्लेवानी की पहाडियों की ऊंचाई पर एक ही सुपर स्टार का शिखर है ..... वो है मिथुन दा का .मिथुन दा यहाँ की संस्कृति है इन आदिवासियों की पहचान है .
मिथुन दा एक बार तो सिल्लेवानी पधारो !!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
उमरानाला जीवंत हो उथा है. अच्छा है ये अंदाज.
एक टिप्पणी भेजें